दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री पीआर कुमारमंगलम की पत्नी की हत्या, आरोपी धोबी गिरफ्तार
पूर्व केंद्रीय मंत्री पीआर कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम की दिल्ली स्थित घर पर हत्या कर दी गई. .....पुलिस के अनुसार कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम की हत्या कल रात दिल्ली के वसंत विहार स्थित उनके आवास पर की गई थी.....
सरसढ वर्षीय किट्टी कुमारमंगलम की तकिए से मुंह दबाकर हत्या की गई है. उनकी हत्या का आरोप घर के धोबी और उसके दो साथियों पर लगा है....... पुलिस ने हत्या के आरोप में धोबी राजू को गिरफ्तार किया है जबिक उसके दोनो साथी फिलहाल फरार हैं. पुलिस दोनों फरारा अरोपियों की तलाश कर रही है. ...
ऐल माना जा रहा है कि लूट के इरादे से हत्या को अंजाम दिया गया
पुलिस के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या लूट की वारदात करने के इरादे से की गई... यह घटना मंगवार रात करीब 9 बजे हुई. किट्टी कुमारमंगलम की नौकरानी ने धोबी को पहचान लिया था. .....इसके बाद आरोपियों ने उसको बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया. फिर उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया.... और ....इसके बाद किट्टी कुमारमंगलम का मर्डर कर दिया. रात के करीब 11 बजे पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी मिली........
दरअसल, वारदात के समय किट्टी कुमारमंगलम नौकरानी के साथ घर पर अकेली थीं. और वे सुप्रीम कोर्ट में वकील रह चुकी हैं.