Posts

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

Image
23 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों के लिए रविवार की सुबह ओलंपिक में कुछ कर गुजरने के लक्ष्य के साथ भारतीय दल का 88 सदस्यीय पहला जत्था टोक्यो पहुंच गया भारत का 228 सदस्यीय दल ओलंपिक में भाग लेगा, जिसमें 119 खिलाड़ी शामिल हैं. कोविड-19 महामारी के बीच आयोजित किए जा रहे खेलों के लिए भारत के 8 खेलों तीरंदाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी, जूडो, जिम्नास्टिक, तैराकी और भारोत्तोलन के खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और अधिकारी नई दिल्ली से विशेष विमान से जापान की राजधानी पहुंचे. पहला जत्था 88 सदस्यों का है, जिनमें 54 खिलाड़ियों के अलावा सहयोगी स्टाफ और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के प्रतिनिधि भी शामिल हैं. इस प्रकार किया गया स्वागत भारतीय खिलाड़ियों का हवाई अड्डे पर कुरोबे शहर के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया. उनके हाथों में बैनर थे जिन पर लिखा था, ‘कुरोबे भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन करता है चीयर्स फॉर इंडिया हॉकी में पुरुष और महिला हॉकी टीमें शामिल हैं. यह किसी एक खेल में भारत का सबसे बड़ा दल है. इससे पहले शनिवार की रात को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर हर्ष ध्वनि, तालिय

मुंबई मे भारी बारीश से 15 की मौत, लोकल ट्रेनों का संचालन रोका गया

Image
मुंबई में लगातार हो रही बारिश एक बार फिर यहां के लिए मुसीबत बन गई है। बारिश से मुंबई पानी-पानी हो गया है। महाराष्ट्र के चेंबूर और विक्रोली इलाके में भूस्खलन के कारण दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने कहा कि बचाव अभियान जारी है। पश्चिम रेलवे ने कहा है कि मुंबई में लगातार बारिश के कारण सेंट्रल मेन लाइन और हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। 'बहुत भारी वर्षा' के कारण रेलवे पटरियों पर जलभराव के कारण 17 ट्रेनों को मुंबई और उपनगरीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर स्थगित या मोड़ दिया गया है। जलभराव वाले इलाकों में सभी पंप काम कर रहे हैं। मालूम हो कि मुंबई में लगातार बारिश हो रही है, जिससे जगह- जगह जल भराव हो गए हैं। मुंबई में करीब आज सुबह 3.30 बजे के आस- पास से कम समय में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। रेलवे ट्रैक, सड़कें नदी-नालों की तरह नजर आ रहे हैं। यहां तक कि सड़क पर कारें भी बहती नजर आईं हैं। वहीं, मुंबई के चेंबूर इलाके में दीवार गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि विक्रोली में भी 4 लोगों

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

Image
राजधानी लखनऊ में आतंकी संगठन अलकायदा का एक आतंकवादी भारी विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया गया है जबकि काकोरी थाना क्षेत्र की सीतेबिहार कॉलोनी में छापेमारी कर एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। एटीएस को यहां पर संदिग्ध आतंकवादी छुपे होने की जानकारी मिली थी। एटीएस ने यहां छापेमारी कर घर के अंदर से दो प्रेशर कुकर बम एक अर्ध निर्मित टाइम बम बरामद किया है। बताया जा रहा है कि ये लोग दो-तीन दिन में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। एटीएस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। सोमवार को एटीएस ने एक संदिग्ध को छापेमारी कर गिरफ्तार किया था। उसी की निशानदेही पर रविवार सुबह फिर एटीएस ने सिराज, रियाज और शाहिद उर्फ गुड्डू के मकानों में छापा मारा। एटीएस वसीम नाम के युवक को अपने साथ गिरफ्तार कर ले गई है। एटीएस ने छापेमारी के दौरान कॉलोनी से शाहिद उर्फ गुड्डू और वसीम को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की। इसके बाद वसीम को अपने साथ लेकर चली गई। शाहिद अपने परिवार के साथ सीता विहार कॉलोनी में रहता है। उसने पांच मकानों को किराए पर उठा रखा है।एटीएस को काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा स्थित एक घर मे संदिग्ध लोगों

मिमिक्री आर्टिस्ट माधव मोघे का निधन: दामिनी और घातक जैसी फिल्मों का भी रहे हिस्सा

Image
मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट माधव मोघे का आज निधन हो गया। वो थर्ड स्टेज कैंसर से जूझ रहे थे। माधव मोघे ने कई हिट फिल्मों जैसे दामिनी, घातक, विनाशक, पार्टनर में बतौर अभिनेता काम किया था।माधव मोघे कई टीवी शोज का भी हिस्सा रहे थे। कॉमेडी शोज में माधव शोले के 'ठाकुर' की मिमिक्री के लिए बहुत प्रचलित थे। जिस तरह से वो अभिनेता संजीव कुमार की नकल करते थे, फैंस हंसते हंसते लोट पोट हो जाते थे। माधव मोघे को संजीव कुमार की दूसरी कॉपी कहा जाता था। वो उनकी आवाज की हूबहू मिमिक्री करने में माहिर थे। अभिनेता ने 'एमटीवी फुल्ली फालतू' में 'शोले' के ठाकुर का किरदार निभाया था। उन्होंने 1993 में फिल्म 'दामिनी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में सनी देओल, ऋषि कपूर, अमरीश पुरी और मीनाक्षी शेषाद्री लीड रोल में थे। माधव मोघे को आखिरी बार साल 2011 में आई फिल्म 'जाना पहचान' में देखा गया था, जिसमें सचिन पिलगांवकर और रंजीता कौर ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

UP: पुल से गिरकर नदी में सीधी खड़ी हो गई बस, लोगों ने इस तरह बचाई जान

Image
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बारिश के दौरान तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पुल से गिरते हुए नदी में सीधी खड़ी हो गई. रोडवेज बस में सवार यात्रियों की इस हादसे के दौरान सांसें अटक गईं. हादसे को देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. बस में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है, उधर सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए ये हादसा कानपुर के बिल्हौर में जीटी रोड पर हुआ. बताया गया है कि तेज बारिश हो रही थी. इस दौरान सवारियां लेकर कानपुर से आ रही बस अचानक अनियंत्रित हो गई बस फिसलते हुए अटक नदी की पुलिया से टकराई और नदी में गिर गई. बस यहां से पूरी तरह पलटी नहीं, बल्कि नदी में गिरकर सीधे खड़ी हो गई. इस हादसे के बाद बस सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. दुर्घटना देख दौड़े ग्रामीणों ने बारिश के दौरान ही सीढ़ी लगाकर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया इस हादसे के दौरान यात्री बुरी तरह से घबरा गए. बस में से बाहर निकलने के लिए कोई खिड़कियों के शीशे तोड़ते हुए दिखाई दिया, तो किसी ने नदी में छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. हालांकि इस दौरान महिलाएं बेबस न

अयोध्या में बड़ा हादसाः सरयू में स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, पुलिस व पीएसी के गोताखोर लगाए गए

Image
अयोध्या में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। एक ही परिवार के 12 लोग सरयू में स्नान करते समय डूब गए। सभी की खोजबीन में पुलिस और पीएसी के गोताखोरों को लगाया गया है। सीएम योगी ने भी घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है। हादसा गुप्तार घाट पर हुआ है। हादसे का शिकार परिवार आगरा के सिकंदराबाद से अयोध्या घूमने आया था। सरयू में डूबे लोगों को बचाने के लिए अधिकारियों की टीम बचाव कार्य में लगी है। बताया जाता है कि स्नान के दौरान तेज धारा के कारण पहले दो लोग बहे। इसके बाद एक दूसरे को बचाने के चक्कर में 12 लोग बह गए। लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही खलबली मच गई। अधिकारियों का दल मौके पर पहुंच गया। गोताखोरों को तत्काल सरयू में उतारा गया। पीएसी के गोताखोरों को भी बुलाया गया है। एनडीआरएफ को भी बुलाने की बात कही जा रही है। घाट किनारे बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंच गए हैं। फिलहाल बहे लोगों में से किसी के बारे में पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि परिवार के 15 लो

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

Image
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में दो घंटे तक झमाझम बारिश से शहर के प्रमुख इलाकों की सड़कें डूब गईं। शहर के विभिन्न गली-मोहल्लों में घूटने तक पानी भर गया। रुस्तमपुर, बुद्ध विहार, महुई सुघरपुर, बेतियाहाता, रेती रोड, गीताप्रेस रोड, धर्मशाला चौराहा, गीताप्रेस रोड, साहबगंज, दाउदपुर के अलावा तकरीबन शहर के तमाम निचले इलाकों में जलभराव से लोग परेशान रहे। उधर राप्ती कॉम्प्लेक्स में पानी भरने से व्यापारी परेशान रहे। शहर के विभिन्न इलाकों में हुए जलभराव को दूर करने के लिए नगर निगम की टीम पूरे दिन दौड़ती रही। कई स्थानों पर पंपिंग सेट लगाकर पानी को बाहर निकाला गया। भारी बारिश होने के कारण उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी, मुख्य अभियंता एवं सभी जोनल अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। जहां पर जलभराव अधिक पाया गया, वहां क्षेत्रीय सुपरवाइजर एवं अवर अभियंता को निर्देशित कर तत्काल पंपिंग सेट की व्यवस्था कराई गई। रहा जारी नगर निगम का नाला सफाई अभियान गुरुवार को भी नगर निगम का नाला सफाई अभियान जारी रहा। शहर के मोहरीपुर, जाफरा बाजार, संगम चौराहा, पैडलेगंज