मिमिक्री आर्टिस्ट माधव मोघे का निधन: दामिनी और घातक जैसी फिल्मों का भी रहे हिस्सा
मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट माधव मोघे का आज निधन हो गया। वो थर्ड स्टेज कैंसर से जूझ रहे थे। माधव मोघे ने कई हिट फिल्मों जैसे दामिनी, घातक, विनाशक, पार्टनर में बतौर अभिनेता काम किया था।माधव मोघे कई टीवी शोज का भी हिस्सा रहे थे। कॉमेडी शोज में माधव शोले के 'ठाकुर' की मिमिक्री के लिए बहुत प्रचलित थे। जिस तरह से वो अभिनेता संजीव कुमार की नकल करते थे, फैंस हंसते हंसते लोट पोट हो जाते थे।
माधव मोघे को संजीव कुमार की दूसरी कॉपी कहा जाता था। वो उनकी आवाज की हूबहू मिमिक्री करने में माहिर थे। अभिनेता ने 'एमटीवी फुल्ली फालतू' में 'शोले' के ठाकुर का किरदार निभाया था।
उन्होंने 1993 में फिल्म 'दामिनी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में सनी देओल, ऋषि कपूर, अमरीश पुरी और मीनाक्षी शेषाद्री लीड रोल में थे। माधव मोघे को आखिरी बार साल 2011 में आई फिल्म 'जाना पहचान' में देखा गया था, जिसमें सचिन पिलगांवकर और रंजीता कौर ने मुख्य भूमिका निभाई थी।