GST collection Update: कोरोना काल के बावजूद बढ़ा GST कलेक्शन, मई में 65% उछाल

GST collection Update: केंद्र सरकार ने आज शनिवार को मई महीने के लिए जीएसटी कलेक्शन का डेटा जारी कर दिया. इसमें कोरोना वायरस महामारी का प्रभाव साफ तौर पर नजर आया. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक केंद्र को जीएसटी से मई महीने में 1,02,709 करोड़ रुपए का राजस्व मिला जो अप्रैल महीने से काफी कम है. जारी डेटा के मुताबिक सरकार को अप्रैल महीने में जीएसटी से 1.41 खरब रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था. ये इस साल का अबतक का सबसे अधिक राजस्व था. हालांकि अच्छी बात ये है कि केंद्र को लगातार आठवें महीने जीएसटी से एक लाख करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है. एक बयान में वित्त मंत्रालय ने बताया कि अधिकांश राज्यों में महामारी के कारण लागू सख्त लॉकडाउन के बीच सरकार को ये राजस्व प्राप्त हुआ है. जीएसटी के कुल राजस्व में से 17,592 करोड़ सीजीएसटी से, 22,653 करोड़ एसजीएसटी से और 53,199 करोड़ आईजीएसटी के जरिए प्राप्त हुए. सरकार ने बताया कि हालांकि कुल जीएसटी कलेक्शन में सालाना आधार पर 65 फीसदी का उछाल आया है. यानी केंद्र को मई, 2020 में जीएसटी से जितना राजस्व मिला उससे इस महीने 65 फीसदी ज्यादा प्राप्त हुआ है.

Popular posts from this blog

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा