GSEB 10th Result 2021:10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, टेंपरेरी मार्कशीट मे दिखेगें परिणाम
GSEB 10th Result 2021:10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, मार्कशीट के लिए छात्रों को करना होगा इंतजार
गुजरात बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. फिलहाल, टेंपरेरी मार्कशीट जारी की गई है. लेकिन, जुलाई के दूसरे सप्ताह में विद्यार्थियों को ओरिजनल मार्कशीट भी दे दी जाएगी. कोरोना की महामारी के बीच गुजरात बोर्ड के सभी आठ लाख 57 हजार छात्रों को मांस प्रमोशन के जरिए कक्षा 10वीं का विद्यार्थियों को पास कर दिया गया है. स्कूल के जरिए आज सुबह छात्रों के नतीजा जारी कर दिए गए हैं. हालांकि, छात्रों को अभी मार्कशीट उपलब्ध नहीं कराई गई है. फिलहाल, टेंपरेरी मार्कशीट जारी की गई है।
ओरिजनल मार्कशीट जिसमें स्कूल बोर्ड का स्टैंप लगा होता है उसके लिए छात्रों को इंतजार करना होगा. ये मार्कशीट जुलाई के दूसरे सप्ताह में दी जाएगी.बता दें कि आज (बुधवार) सुबह करीब 7:30 बजे से स्कूल बोर्ड के वेबसाइट पर छात्रों के नतीजे डाउनलोड होना शुरू हुए जिसमें स्कूल को हर एक छात्र का यूनिक कोड दिया गया उसी नंबर से मार्कशीट भी डाउनलोड की जाएगी.
दूसरी तरफ कई छात्रों में सरकार के मास प्रमोशन के फैसले को लेकर नाराजगी भी दिखाई है. दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र पूरब पटेल का कहना है कि पूरा साल दसवीं की हमनें मेहनत की और अब जब नतीजा आया है तो सिर्फ 81% ही आया है. हालांकि, मुझे उम्मीद थी की इम्तिहान होता तो 90 से ज्यादा प्रतिशत आते.
गौरतलब है कि इससे पहले स्कूल बोर्ड के जरिए मार्कशीट में मास प्रमोशन लिखा जाना था, लेकिन मास प्रमोशन के विवाद के बाद द मार्कशीट से मास प्रमोशन शब्द को हटाया गया, अब उसकी जगह पर मार्कशीट में रिजल्ट के सामने लिखा गया है कि qualified for secondary school certificate. नतीजे लेने के लिए हर एक छात्रों को कोरोना की वजह से अलग-अलग वक्त पर बुलाया जा रहा है ताकि स्कूल में सोशल डिस्टेंस बना रहे.