DU Academic Calendar : दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया एकेडमिक कैलेंडर, यहां देखें पूरा शेड्यूल

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कुछ दिन पहले प्रथम वर्ष के लिए रिवाइज्ड एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया था। इस कैलेंडर के अनुसार पहले साल वाले स्टूडेंट्स का सेशन 31 अगस्त से शुरू होगा। परीक्षाएं 12 अगस्त से 24 अगस्त तक होंगी। सेमेस्टर ब्रैक सिर्फ 6 दिनों का होगा। 3 अगस्त से 11 अगस्त तक प्रीपेटरी ब्रैक होगा, जिसमें स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे। अब दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पांचवें, छठे, सातवें और आठवें सेमेस्टर का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। सेमेस्टर छह की कक्षाएं 20 जुलाई से और सेमेस्टर आठ की कक्षाएं 1 जनवरी 2022 से शुरू होंगी। आधिकारिक वेबसाइट पर 5th, 6th, 7th और 8th सेमेस्टर का एकेडमिक कैलेंडर देखा जा सकता है।एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार 10 से 17 अक्टूबर तक 5th और 7th सेमेस्टर के छात्रों को मिड सेमेस्टर ब्रेक दिया जाएगा। प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तैयारी के लिए 16 नवंबर से अवकाश दिया जाएगा। 5th और 7th सेमेस्टर के छात्रों के थ्योरी एग्जाम 30 नवंबर से शुरू हो जाएंगे। 17 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पांच और सात सेमेस्टर के छात्रों को शीतकालीन अवकाश दिया जाएगा। एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार 6th और 8th सेमेस्टर के छात्रों की थ्योरी परीक्षाएं 11 मई, 2022 से होंगी। इससे पहले 13 मार्च से 20 मार्च 2022 तक मीड सेमेस्टर ब्रेक दिया जाएगा। प्रैक्टिक्ल परीक्षाओं की तैयारियों के लिए 28 अप्रैल से छुट्टियां दी जाएंगी। 26 मई से 19 जुलाई तक गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी।

Popular posts from this blog

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा