चीन ने दिया तीन बच्चे पैदा करने की इजाजत

चीन ने दो बच्चे करने की नीति को खारिज किया और ऐलान किया कि वह अब नागरिकों को तीन बच्चे करने की अनुमति देगा। चीन ने देश में बढ़ती बुढ़ी आबादी को चिंताजनक जताते यह ऐलान किया और नियमों पर ढील छोड़ी। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अगुवाई में हुई इस मुद्दे पर बैठक हुई और फिर यह फैसला लिया गया। यह फैसला उन्होंने तब लिया जब चीन ने अपने जनसंख्या के आंकड़े सामूहिक किए थे। जिसमे चीन को पता चला कि उनकी जनसंख्या बीते कुछ सालों में बहुत पीछे रह गई है। जिससे इसका असर चीन के युवावर्ग पर गया है जो कामकाजी है। उनकी आबादी घटी है जिससे यह चीन के लिए एक चिंताजनक बात है। वही 65 वर्ष के आयुवर्ग के लोगो की गिनती बढ़ गई है। चीन की 63.3 फीसदी आबादी की उम्र 15 से 59 साल के बीच है, जो एक दशक पहले 70.1फीसदी थी। कामकाजी यानी युवक की जनसंख्या घटने का असर चीन की अर्थव्यवस्था पड़ रहा है। इसलिए चीनी सरकार ने यह अहम फैसला लिया। अपनी युवक वर्ग की आबादी मे सुधार लाने के लिए यह फैसला लिया। चीन में दो बच्चो की नीति 2015 मे बनी थी चीन की आबादी 2019 मे 1.4 अरब थी, जो 2020 मे 0.53 प्रतिशत बढ़कर 1.41178 अरब हो गई है। हालांकि आने वालें सालो में चीन की जो जनसंख्या है वह बढ़ने के बजाय घटने का अनुमान लगाती है। चीन में पहले 1 बच्चे पैदा करने की अनुमति थी लेकिन 2015 मे एक बच्चे की नीति पर ढील दी गई और 2 बच्चे पैदा करने की इजाजत दी।

Popular posts from this blog

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा