दिल्ली: एम्स के इमरजेंसी वार्ड में लगी आग, डॉक्टरों ने सड़क पर किया मरीजों का इलाज

दिल्ली स्थित AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में सोमवार सुबह पांच बजे आग लग गई। फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। इस दौरान इमरजेंसी के अंदर मौजूद मरीजों को बाहर निकाल दिया गया। वेंटिलेटर पर मौजूद मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया जबकि अन्य का डॉक्टर्स बाहर ही इलाज करते रहे। ताजा जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रशासन गंभीर मरीजों को सफदरजंग शिफ्ट कर रहा है। आग को लेकर दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया है कि एम्स के इमरजेंसी वार्ड के अंदर बने स्टोररूम में आज सुबह पांच बजे आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। नौवीं मंजिल पर लगी थी आग इससे पहले 17 जून को एम्स की नौंवी मंजिल पर आग लग गई थी। एम्स में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कुल 20 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया था। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की सुझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया था।

Popular posts from this blog

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा