रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थियों के कैंप मदनपुर खादर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद

दक्षिणपूर्व दिल्ली में कालिंदी कुंज के पास मदनपुर खादर इलाके में आग लग गई है। आग इतनी भयानक हैं कि लपटें दूर से ही नजर आ रही हैं। आग उस समय लगी जब ज्यादातर लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। मौके पर 6 फायर टेंडर मौजूद हैं और आग भुजाने की कोशिश कर रहे हैं। ये इलाका रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थियों के लिए शहर के कई शिविरों में से एक माना जाता है। वहीं शनिवार सुबह लाजपत नगर में स्थित एक चार मंजिला दुकान में आग लगने से ग्राउंड पर स्थित शोरूम समेत पांच बड़े शोरूम में आग लग गई। ये आग सुबह के 10:20 पर लगी थी इसके बाद कोई तीन घंटे की मेहनत के बाद इस आग पर काबू पाया जा सका।सभी पांचों शोरूम और दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। कोई तीस से अधिक फायर ब्रिगेड वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। गनीमत ये रही कि कोई भी आदमी इस आग की चपेट में नहीं आया।

Popular posts from this blog

अयोध्या में बड़ा हादसाः सरयू में स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, पुलिस व पीएसी के गोताखोर लगाए गए

मुंबई मे भारी बारीश से 15 की मौत, लोकल ट्रेनों का संचालन रोका गया

UP: पुल से गिरकर नदी में सीधी खड़ी हो गई बस, लोगों ने इस तरह बचाई जान