गोरखपुर: प्रापर्टी डीलर ने मारी थी पीडब्लूडी के बाबू को गोली, इस बात को लेकर चल रहा था बवाल

गोरखपुर में फोरलेन पर शनिवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के बाबू देवेंद्र निषाद को गोली मारने के आरोपी राजू को गीडा पुलिस ने रविवार रात हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि जमीन रजिस्ट्री करने के लिए दबाव बनाने पर आरोपी ने बाघागाड़ा पुल के पास बाबू को गोली मारी थी। पुलिस के मुताबिक, गायघाट बुजुर्ग के रामपुर निवासी देवेंद्र निषाद अपने परिचित को जमीन दिलवाने के लिए चौरीचौरा के गौनर गांव निवासी राजू निषाद से संपर्क किया था। जमीन रजिस्ट्री करने के लिए राजू ने एडवांस के तौर पर 20 लाख रुपये ले लिए थे। 25 जून को जमीन की रजिस्ट्री होनी थी, लेकिन राजू का इरादा बदल गया। बहाना बनाकर वह कचहरी नहीं आया। दबाव बनाने पर शनिवार की सुबह उसने देवेंद्र को फोन कर अपने घर बुलाया। बात होने के बाद देवेंद्र घर आने के लिए बाइक से निकले तो राजू भी सहजनवां जाने की बात कहकर पीछे बैठ गया। फोरलेन पर बाघागाड़ा के पास उसने देवेंद्र की पीठ में दाएं तरफ तमंचा सटाकर गोली मार दी। वारदात के बाद वह भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पुल के पास बाइक लेकर गिरे देवेंद्र को नौसड़ चौकी प्रभारी व सिपाही जिला अस्पताल ले गए। जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। देर रात गीडा पुलिस ने राजू के खिलाफ हत्या की कोशिश करने का केस दर्ज किया। रविवार की रात में क्राइम ब्रांच की मदद से उसे दबोच लिया गया।

Popular posts from this blog

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा