लाजपत नगर आग: सबूत जुटाने के लिए बुलाई गई क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक की टीम

राजधानी में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जहां लाजपत नगर में भीषण आग लग गई। इस वजह से कई बड़ी कंपनियों के शोरूम उसकी चपेट में आकर राख हो गए। आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियों को लगाया गया। हालांकि कई घंटों की मशक्कत के बाद हालात काबू में आए। साथ ही घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। अब आग बुझने के बाद मौके पर क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।दिल्ली पुलिस के मुताबिक लाजपत नगर में आग की घटना काफी गंभीर है। ऐसे में जैसे ही फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, वैसे क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक की टीम को मौके पर भेजा गया। उन्होंने वहां पर जांच करके सबूत इकट्ठा किए। इसके अलावा आईपीसी की धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जो भी शख्स इस घटना के लिए जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक लाजपत नगर में आग की घटना काफी गंभीर है। ऐसे में जैसे ही फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, वैसे क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक की टीम को मौके पर भेजा गया। उन्होंने वहां पर जांच करके सबूत इकट्ठा किए। इसके अलावा आईपीसी की धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जो भी शख्स इस घटना के लिए जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। चश्मदीदों के मुताबिक आग वाली जगह पर कपड़े और घड़ियों की दुकानें थीं। हो सकता है कि ग्राउंड फ्लोर पर किसी इलेक्ट्रानिक मशीन में आग लगी हो और फिर वो कपड़े के दुकान पर पहुंच गई। इसके बाद ज्वलनशील चीजें पाकर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसका धुआं एक किलोमीटर दूर से भी नजर आ रहा था। हालांकि फायर डिपोर्टमेंट ने अभी तक आग की सटीक वजह नहीं बताई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने भी अधिकारियों को जांच के आदेश दिए थे।

Popular posts from this blog

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा