दुखद: मंदिरा बेदी के पति राज कौशल नहीं रहे, दिल का दौरा पड़ने से निधन
मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का आज सुबह निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। राज ने अभिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में तीन फिल्मों, 'प्यार में कभी कभी', 'शादी का लड्डू' और 'एंथनी कौन है' का निर्देशन किया है। राज कौशल के निधन पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शोक जताया है।
मंदिरा बेदी और राज कौशल की पहली मुलाकात 1966 में मुकुल आनंद के घर पर पहली बार हुई थी। मंदिरा वहां ऑडिशन देने पहुंची थीं और राज, मुकुल आनंद के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे। यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई। मंदिरा बेदी ने 14 फरवरी 1999 को राज कौशल से शादी की थी।
परिवार वाले थे शादी के खिलाफ
मंदिरा बेदी और राज कौशन ने 14 फरवरी 1999 को शादी की थी। दरअसल मंदिरा के माता-पिता उनकी शादी एक फिल्म निर्देशक से कराना चाहते थे। लेकिन दोनों के प्यार के आगे किसी की नहीं चली।फिल्ममेकर ओनिर ने जताया शोक
फिल्म डायरेक्टर ओनिर ने राज के निधन की पुष्टि की है. उन्होंंने ट्वीट कर लिखा- बहुत जल्दी चले गए. हमने फिल्ममेकर और और प्रोड्यूसर राज कौशल को आज सुबह खो दिया है. बेहद दुखद. वो मेरी पहली फिल्म माई ब्रदर निखिल के प्रोड्सूर्स में से एक थे. उन सभी लोगों में से एक थे जिन्होने हमारे विजन पर भरोसा किया और हमें सपोर्ट किया था. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
कौन थे राज कौशल?
राज कौशल पेशे से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे. राज कौशल ने एंथनी कौन है, शादी का लड्डू, प्यार में कभी कभी जैसी फिल्में डायरेक्ट की थी
दूसरी तरफ मिलते हैं मेरे भाई
..' राज कौशल के करीबी मित्रों में से एक रोहित बोस ने अपने मित्र के निधन पर गहरा शोक जताते हुए एक फोटो शेयर की है और एक नोट लिखा है कि "राज, मेरे दोस्त, मेरे भाई... जहां भी आपका अगला ठिकाना हो वहां खुशियां फैलाते रहें... अच्छे घरों के लिए आपकी रुचि को जानकर, मुझे यकीन है कि आप अभी स्वर्ग में एक अच्छे स्थान की तलाश कर रहे हैं! हम सब आपको बहुत प्यार करते थे और आप जानते हैं कि ... दुर्भाग्य से, हम कहते रहे कि अगले हफ्ते अगले हफ्ते और वह हफ्ता कभी नहीं आया। दूसरी तरफ मिलते हैं मेरे भाई...।