यमुनापार में चालान की रफ़्तार लॉकडाउन की वजह से हुआ कम

भूमि श्रीवास्तव,पूर्वी दिल्ली,
दिल्ली- यमुनापार में लॉकडाउन के दौरान कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान आम दिनों के मुकाबले कम हो गए हैं लॉकडाउन में भी पूर्वी जिला में बिना मास्क वालों के चालान उत्तर पूर्वी जिले से ज्यादा हुए। जबकि, पूर्वी जिले में पिछले दो महीने में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने व भीड़ जमा करने का एक भी चालान नहीं हुआ। वहीं, जिस वक्त में कोरोना चरम पर था, तब उत्तर पूर्वी जिला प्रशासन ने सड़क पर थूकने वालों के चालान भी जमकर किए। पूर्वी जिले ने अप्रैल के महीने में चालान से 67,95,000 जुर्माना वसूला, जबकि मई का पूरा महीना लॉकडाउन में बीता। इसमें 73,000 रूपये का जुर्माना ही प्रशासन वसूल सका। अप्रैल के महीने ने उत्तर पूर्वी जिला की झोली भरी, इस महीने में प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वालों से 7,20,000 रूपये रकम वसूली जबकि मई में 38,000 रकम ही प्रशासन वसूल सका। अधिकारियों का कहना है कि नियमों का पालन कराना प्रशासन का लक्ष्य है

Popular posts from this blog

अयोध्या में बड़ा हादसाः सरयू में स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, पुलिस व पीएसी के गोताखोर लगाए गए

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

UP: पुल से गिरकर नदी में सीधी खड़ी हो गई बस, लोगों ने इस तरह बचाई जान