एसपीओ और उनकी पत्नी को अंतिम विदाई देते वक्त रो पड़ा पूरा गांव, अस्पताल में जंग लड़ रही बेटी की भी मौत

भूमि श्रीवास्तव, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के शिकार विशेष पुलिस अधिकारी और उनकी पत्नी को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। अंतिम दर्शन के वक्त पूरा गांव उमड़ पड़ा। ताबूत को कंधा देते वक्त लोगों की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे। उधर इलाज के दौरान सोमवार सुबह बेटी राफिया की भी मौत हो गई। आतंकियों ने एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर पूरे परिवार को निशाना बनाया। आतंकियों ने एसपीओ और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकी रविवार रात करीब 11 बजे पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके के हरिपरिगाम में एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुस गए और परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। आतंकी हमले के बाद एसपी और उनकी पत्नी को अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। जबकि बेटी को इलाज के लिए यहां एक अस्पताल में रिफर किया गया था। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों का पता लगाने के लिए एक तलाशी अभियान चलाया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकी जबरन एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग की थी। हादसे में एसपीओ, उनकी पत्नी और बेटी बुरी तरह घायल हो गए। सभी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। एसपीओ फैयाज अहमद और उनकी पत्नी राजा बेगम ने जीएमसी अनंतनाग में दम तोड़ दिया। बेटी राफिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया। राफिया की हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी। सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। रविवार को जम्मू एयरपोर्ट के एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक हुआ था। 6 मिनट के अंतराल पर दो धमाके हुए जिनमें वायुसेना के दो जवान घायल भी हो गए थे। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने इन धमाकों को आतंकवादी हमला करार दिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस, वायुसेना और अन्य एजेंसियां हमले की जांच कर रही हैं।

Popular posts from this blog

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा