किसानों का 'एयर कंडीशनर आंदोलन' टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन को मिला नया रुप

किसान आंदोलन बीते 208 दिनों से जारी है. दिल्ली के सिंघू और टीकरी बॉर्डर पर किसान अब तक, डटे हुए हैं. बढ़ती गर्मी के साथ अब किसानों ने रोहतक जाने वाली सड़क पर पक्के घर बना लिए हैं और इनमें एयर कंडीशनर भी लगवाए हैं. केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीनों कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन बीते 208 दिनों से जारी है. किसान अब भी दिल्ली के टीकरी और सिंघू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. 26 जनवरी को जब किसान आंदोलन हिंसक हुआ, फिर लगा कि आंदोलन अब खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन 7 महीने होने वाले हैंआंदोलन अब तक चल रहा है. सिंघू बॉर्डर से लेकर टिकरी बॉर्डर तक किसान डटे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ से किसानों ने टिकरी बॉर्डर पर सड़क के ऊपर स्थायी कंस्ट्रक्शन भी बना लिए हैं. रोहतक जाने वाली सड़क पर किसानों के पक्के घर नजर आ रहे हैं. इन घरों में एसी, कूलर, फ्रिज और टीवी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. किसान एसी का टेंपरेचर 18 डिग्री तक रखते हैं. लग्जरी स्टाइल में जी रहे किसान, तीनों कानूनों को वापस लेने की मांगों पर डटे हैं. पंजाब के फिरजोपुर से आए एक किसान ने भी अपना घर सड़क पर पक्का बना रखा है. जिन लोगो ने अपना सारी व्यवस्था की है, उन्हें ऐसे घर बनाने के लिए पंजाब के गावों से मदद मिल रही है

Popular posts from this blog

अयोध्या में बड़ा हादसाः सरयू में स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, पुलिस व पीएसी के गोताखोर लगाए गए

मुंबई मे भारी बारीश से 15 की मौत, लोकल ट्रेनों का संचालन रोका गया

UP: पुल से गिरकर नदी में सीधी खड़ी हो गई बस, लोगों ने इस तरह बचाई जान