दिल्ली को इसी माह मिलेगी स्पूतनिक वी वैक्सीन
शिवानी गौतम
राज्य ब्यूरो , न्यू दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन की कमी से
जूझ रही दिल्ली को रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन की पहली खेप इसी माह मिलने की उम्मीद है। कम्पनी ने कहा है कि अगस्त के बाद वैक्सीन का उत्पादन भारत में शुरू होगा। इस बीच जितनी वैक्सीन आयात की जाएगी , उसका एक हिस्सा दिल्ली को भी दिया जाएगा। भारत के औषधि महानियंत्रक ( डिसीजीआई) ने आपात स्थित मे कुछ शर्तो के साथ स्पूतनिक वी के उपयोग की अनुमति दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब एक डी डेढ़ माह
पूर्व केंद्र सरकार ने राज्यो से ग्लोबल
टेंडर करने के लिए कहा था। इस बीच देश का हर राज्य वैक्सीन खरीदने की कोशिश कर चुका है, लेकिन अभी तक एक भी राज्य अपने स्तर पर वैक्सिन का एक भी टीका लाने मे सफल नही हुआ है।
इससे साफ है कि राज्य सरकारें वैक्सीन को
खरीद नही सकती हैं। यह काम केंद्र सरकार को करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा
कि केंद्र सरकार दुनिया भर से वैक्सीन की खरीद करे । साथ ही देश में बड़े स्तर पर
उत्पादन करे और राज्य सरकारों को दे।
पत्रकार के लिए फ्री टीकाकरण केंद्र की शुरुआत : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
ने सोमवार को दिल्ली में पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए फ्री टीकाकरण केंद्र की
शुरुआत की है। इस बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से अनलाक की
प्रक्रिया शुरू हुई है किसी को यदि ई पास बनवाने मे दिक्कते आ रही हैं तो उन्हें
ठीक किया जाएगा। पोर्टल में सोमवार को थोड़ी दिक्कत थी। इसे समय रहते ठीक करा दिया
गया है।