पटियाला में दर्दनाक हादसा: समाना के गांव दोदड़ा में गोबर गैस प्लांट में गिरने से दो किसानों की मौत

थाना सदर समाना के अधीन गांव दोदड़ा में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो किसानों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक गोबर गैस प्लांट के कुएं में गिरने से दम घुटने की वजह से दोनों की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से प्लांट से शवों को बाहर निकाला गया।  पुलिस ने मामले में धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया है। मामले के जांच अधिकारी एएसआई रणजीत सिंह ने बताया कि किसान दर्शन सिंह (55) निवासी गांव दोदड़ा ने अपने घर के आंगन में गोबर गैस प्लांट लगा रखा था। शुक्रवार से प्लांट में दिक्कत आ रही थी।  प्लांट का पाइप लीक होने के कारण पूरी गैस की सप्लाई रसोई घर तक नहीं हो रही थी। लीक पाइप को ठीक करने के लिए ही शनिवार सुबह करीब आठ बजे दर्शन सिंह नीचे उतरे थे लेकिन अचानक उसका पैर फिसल गया और वह चार फुट गहरे कुएं के अंदर गिर गया। ऊपर खड़ा पड़ोसी गुरध्यान सिंह (28) भी दर्शन सिंह को बचाने नीचे उतर गया। लेकिन गैस लीक होने से दम घुटने लगा और वह दोनों ही बाहर नहीं निकल सके।   दर्शन सिंह के परिवार ने शोर मचाया तो गांव वाले मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर प्लांट के कुएं से दोनों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों किसानों की मौत हो चुकी थी। गांव वालों ने सरकार से पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने की अपील की है। बताया जा रहा है कि गुरध्यान सिंह के 9 साल की बेटी है और उसकी पत्नी की भी मौत हो चुकी है। ऐसे में बच्ची अनाथ हो गई है।

Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

मिमिक्री आर्टिस्ट माधव मोघे का निधन: दामिनी और घातक जैसी फिल्मों का भी रहे हिस्सा