किताबें घर पहुंचाएगा व आर्थिक मदद भी करेगा राजधानी कॉलेज

कोरोना की दूसरी लहर से लगभग प्रत्येक व्यक्ति प्रभावित हैं।  बड़ी संख्या में डीयू के छात्र या इनके परिजन संक्रमित हैं। कई छात्रों के सामने तो पढ़ाई जारी रखने की चुनौती है। ऐसे छात्रों की मदद के लिए राजधानी कॉलेज आगे आया है। डीयू संबद्ध राजधानी कॉलेज कई तरह से छात्रों की मदद कर रहा हैं। कॉलेज ने यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, के छात्रों के घर तक किताबें पहुंचाई तो अब आर्थिक मदद करने की हरसंभव कोशिश कर रहा हैं। कॉलेज के चार हज़ार छात्रों का दो हज़ार रूपये शुल्क भी माफ़ किया गया है।

 कॉलेज की युवा सोसायटी के संयोजन आनंद प्रकाश ने बताया कि पता चला है की कई छात्रों के घर के इकलौता कमाने वाले की कोरोना से मौत हो गई हैं। यह बहुत ही मुश्किल वक्त है। एक दूसरे की मदद से दुख कम होंगे। कॉलेज ने छात्रों को एक गूगल फॉर्म भरने को दिया है ताकि  हमें पता चल सके कि किन छात्रों को आर्थिक मदद की जरूरत है। कॉलेज ने हेल्प डेस्क भी शुरू की हैं। जिसकी मदद से सत्यपति सूचनाएं शिक्षकों व छात्रों को मुहैया कराई जा रही हैं।

 


 

Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप