महंगे पेट्रोल से आज मिली राहत, गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले चेक करें 1 लीटर का भाव
देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में महंगे पेट्रोल (Petrol Price Today) से आज आम जनता को राहत मिली है. सिर्फ जून माह के 12 दिन की बात की जाए तो इतने में ही पेट्रोल करीब 2 रुपये महंगा हो गया.
लगातार दो दिन की तेजी के बाद आज पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली है. देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में महंगे पेट्रोल (Petrol Price Today) से आम जनता को राहत मिली है. आपको बता दें लगातार इजाफे के बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल का भाव 105 रुपये के करीब पहुंच गया है. जयपुर, भोपाल और रीवा समेत कई शहरों में पेट्रोल का रेट तीन डिजिट में हैं.
सिर्फ जून माह के 12 दिन की बात की जाए तो इतने में ही पेट्रोल करीब 2 रुपये महंगा हो गया. वहीं, चार मई के बाद से देखें तो अब तक रुक-रुक कर पेट्रोल 24 दिनों में ही दिन में 5.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. वहीं, डीजल 24 दिनों में 6.20 रुपये प्रति लीटर तक महंगा ह चुका है.
जानिए आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट (Petrol-Diesel Price Today)
>> दिल्ली - 96.12 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल 86.98 रुपये प्रति लीटर है
>> मुंबई - 102.30 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता - 96.06 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नतई - 97.43 रुपये प्रति लीटर, डीजल 91.64 रुपये प्रति लीटर
>> बेंगलुरु - 99.33 रुपये प्रति लीटर, डीजल 92.21 रुपये प्रति लीटर
>> नोएडा - 93.46 रुपये प्रति लीटर, डीजल 87.46 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों 100 के पार है पेट्रोल-डीजल का भाव
>> जयपुर - 102.73 रुपये प्रति लीटर, डीजल 95.92 रुपये प्रति लीटर
>> भोपाल - 104.29 रुपये प्रति लीटर, डीजल 95.60 रुपये प्रति लीटर
>> श्रीगंगा नगर - 107.22 रुपये प्रति लीटर, डीजल 100.05 रुपये प्रति लीटर
>> रीवा - 106.51 रुपये प्रति लीटर, डीजल 97.65 रुपये प्रति लीटर
हर दिन 6 बजे बदलती हैं कीमतें
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव सुबह 6 बजे होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.