11 साल पहले मरा व्यक्ति जिंदा मिला रेलवे के उङ गए होश CBI करेगी जाँच
पश्र्चिम बंगाल से एक बहुत ही चौकाने वाली खबर सामने आई है करीब 10 साल पहले बहुत ही चर्चित ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हादसे मे एक व्यक्ति को मृत घोषित किया गया था। परिवार वालो को मुआवजा दिया गया साथ ही छोटी बहन को ईस्टर्न रेलवे कंपनी मे जाँब दी गई जिस व्यक्ति को मरा समझा गया था उसे जिवित पाया गया है जब इस मामले की जानकारी रेलवे को मिली तब उन्होने इस मामले को सीबीआई को सौप दिया
लेकिन आप यह जान के अचरज में पड़ जाएंगे कि अब अचानक अमृत्व चौधरी को सीबीआई ने ढूंढ निकाला है और नॉर्थ कोलकाता के जोराबगान इलाके में रहने वाले अमृत्व चौधरी से रविवार को सीबीआई ने कई घंटों तक पूछताछ की है।
आपको बता दें कि 28 मई, 2010 को पश्चिमी मिदनापुर में माओवादियों ने कथित तौर पर एक भयावह दुर्घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान मुंबई जा रही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पटरी से उतरने के बाद सामने से एक मालगाड़ी के साथ जा भिड़ी थी. इस हादसे में 148 यात्रियों ने जान गंवाई थी.