अब 'कौन बनेगा करोड़पति' में कर्मवीर के रूप में दादी की रसोई के संचालक को आमंत्रित किया

तेजनिगाहें। नोएडा दिल्ली से सटे नोएडा शहर में पिछले कई सालों से चल रही 'दादी की रसोई' की छोटी सी पहल वर्तमान में हजारों जरूरतमंदों को हर दिन भरपेट भोजन दे रही है। दादी की रसोई अब 'कौन बनेगा करोड़पति' में कर्मवीर के रूप में दादी की रसोई को आमंत्रित किया गया है। शुक्रवार को केबीसी के कर्मवीर में हाट सीट पर दादी की रसोई के संचालक अनूप खन्ना बैठे नजर आएंगे। करीब पांच वर्ष पहले शुरू हुई एक सकारात्मक नि:स्वार्थ पहल सबसे पहले नोएडा के सेक्टर-29 से शुरू हुई थी, जो अब देश के विभिन्न राज्यों में पांच रुपये में भरपेट भोजन करा रही है। 

    अनूप खन्ना के मुताबिक 12 दिसंबर को मुंबई से उनके पास फोन आया कि उनका नाम कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है। उन्हें लगा कि शायद किसी ने मजाक किया है, लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि फोन सही जगह से आया है। कौन बनेगा करोड़पति की एक टीम नोएडा आई, जिन्होंने दिनभर की उनकी दिनचर्या को शूट किया।   

   दरअसल, यू ट्यूब पर 'दादी की रसोई' के पेज पर 20 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज हैं, वहीं से देखने के बाद उन्हें आमंत्रित किया गया। सदी के नायक अमिताभ बच्चन हौसला बढ़ाते हुए कहते हैं कि कोई भी काम आसान नहीं होता। सात-आठ घंटे शूटिंग के दौरान अनुभव किया कि अमिताभ बच्चन और रवीना टंडन बिल्कुल नहीं थके और मैं थकान महसूस कर रहा था।

 

Popular posts from this blog

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा