Covid19 Update: देश में सुधरे हालात कोरोना के केस हुए कम.....

by-shivani bisht

तेज निगाहें: कोरोना महामारी अपडेट, Ministry of Health and Family Welfare के अनुसार, पिछले आठ दिनों में भारत में नए कोरोना वायरस के मामलों  में रिकवरी अधिक रही है, जिसके साथ ही एक्टिव कोरोनावायरस केस शनिवार 05 दिसंबर को 4.10 लाख से भी कम (4,09,689)  हो गया. एक्टिव केस लोड का यह आंकड़ा पिछले 136 दिनों में सबसे कम है.देश के वर्तमान एक्टिव केसलोड कुल पॉजिटिविटी रेट का केवल4.26 प्रतिशत है. 

India's push to ramp up virus testing threatened by court ruling |  Financial Times 

राजधानी दिल्‍ली में बीते शनिवार 3,419 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 77 मरीजों की मौत भी हुई. दिल्‍ली में नए संक्रमण के मामलों की गिनती 4 हजार से कम रही रही. ठीक होने वाले मरीजों की गिनती 4 हजार से ज्‍यादा. राज्‍य में अब कुल 26,678 एक्टिव मामले की बाकी हैं जबकि रिकवरी रेट 93.85 प्रतिशत है. देश में बीते 24 घंटों में 36,652 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए, जबकि 42,533 मरीज ठीक हुए. इसके साथ ही अब रिकवरी रेट और सुधरकर 94.28 प्रतिशत हो चुका है. अब तक देश में कुल 90,58,822 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. ध्‍यान देने वाली बात ये है कि देश के कुल कोरोना संक्रमण के मामलों में से 78.06 प्रतिशत केवल 10 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में ही दर्ज किए गए हैं. 


Popular posts from this blog

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा