सिंधु बॉर्डर पर किसानो से मिल कर केजरीवाल, बोले केंद्र ने मुझ पर अस्थायी जेल के लिए दबाव डाला....
by- shivani bisht
तेज निगाहें:- राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिंधु बॉर्डर पहुंचे. केजरीवाल ने यहां पर किसानों के प्रदर्शन के लिए जो इंतजाम किए गए हैं, उनका जायजा लिया. अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के कई नेता मौजूद हैं.
मीडिया से बातचीत के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब किसान बॉर्डर पर आए थे, तो केंद्र और दिल्ली पुलिस ने हमसे दिल्ली के 9 स्टेडियम जेल बनाने के लिए परमिशन मांगी थी. दिल्ली सीएम बोले कि हमारे ऊपर दबाव बनाया गया, लेकिन हमने कोई परमिशन नहीं दी. हमारी सरकार, पार्टी लगातार सेवादार की तरह किसानों की सेवा करने में लगे हुए हैं. मैं सेवादार के तौर पर आया हूं और किसानों की सेवा करने आया हूं. किसान लगातार मेहनत करके अन्न उगाता है, ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम किसानों की सेवा करें..
केजरीवाल ने इस मौके पर कहा हम लोग किसानों का समर्थन करते हैं उनकी मांगे जायज है. हम लोग किसानों के साथ है, किसान आज मुसीबत में हैं इसलिए हम उनका साथ देने आए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार उन पर अस्थायी जेल के लिए दबाव डाला.
हम किसानों की सभी मांगों का समर्थन करते हैं. किसानों का मुद्दा और संघर्ष बिल्कुल जायज है. शुरू-शुरू में जब किसान बॉर्डर पर आए थे तो केंद्र सरकार, दिल्ली पुलिस ने हमसे दिल्ली के 9 स्टेडियम को जेल बनाने की इजाजत मांगी थी.