प्रेम प्रसंग में बाधक बने पिता को मौत के घाट उतारा.....
by- shivani bisht
तेज निगाहें: देश की राजधानी दिल्ली का उत्तर पूर्वी जिला एक बार फिर हत्या जैसी संगीन वारदात का गवाह बना है,मामला थाना खजूरी इलाके के पॉकेट 5 सोनिया विहार डी ब्लॉक से सामने आया.जहां विजेंद्र कुमार नाम का एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता था। विजेंद्र ने अपनी बड़े भाई की बेटी को गोद ले रखा था. जिसका पास के रहने वाले सूरज नाम के लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.
इसकी भनक विजेंद्र को लगी तो उसने इसका विरोध किया. जिसके चलते विजेन्द्र अपनी बेटी को गांव भेज रहा था. लेकिन विजेन्द्र के परिजनों के अनुसार बेटी का प्रेमी लगातार शादी का दबाव बना रहा था.उसको जान से मारे की धमकी दे रहा था.विजेन्द्र कि पत्नी के अनुसार कल सुबह वो मंदिर गई हुई थी.जब वो वापस घर आई तो उन्होंने देखा कि वो लड़का वासबेसिन पर हाथ धो रहा था.
उन्होंने पूछा कि आप यहां किया करने आए हो तो वो उनको धक्का देकर भाग मौके से फरार हो गया.जब अंदर जाकर देखा तो उनका पति विजेंद्र खून मे लथपथ हालत में पड़ा थे.आपको बता दे की फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी हॉस्पिटल भेजा दिया.और हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.