नेहा कक्कड़ ने अपनी लाइफ का एक ऐसे राज का किया खुलसा आप भी ये राज तो देखें

 तेज निगाहें:- लोकप्रिय सिंगर नेहा कक्क्ड़ ने अपनी लाइफ एक ऐसे राज का खुलासा किया है. जो उनके फैंस नहीं जानते थे. उन्होंने पिछले एप‍िसोड में अपनी एंग्जायटी अटैक के बारे में बताया.

शनिवार को इंडियन आइडल के एपिसोड में चंडीगढ़ की कंटेस्टेंट अनुष्का बनर्जी आईं. अनुष्का से जब पूछा गया कि उनके मम्मी-पापा शो में आए हैं तो उन्होंने अपने सोशलएंग्जायटी अटैक के बारे में बताया.

Neha Kakkar Hot Spicy Pictures Downloads & HD Pics

अनुष्का ने कहा- 'मेरे मम्मी और पापा ने इस साल रिसॉल्यूशन लिया कि मैं जब तक टॉप-12 में नहीं आउंगी तब तक वे नहीं आएंगे. इसके पीछे कारण है मेरी सोशल एंग्जायटी. मेरी एंग्जायटी मुझे हर जगह प्रभावित करती है. इसकी वजह से मैं कई ट्रायल्स से वापस घर जा चुकी हूं'. 

अनुष्का की बात सुन नेहा कक्कड़ ने बताया कि उन्हें भी यही परेशानी है. नेहा ने कहा- 'मेरे साथ भी ऐसा होता है. मैं जब स्टेज पर आती हूं तो मेरी दिल की धड़कन बहुत तेज चलने लगती है और हाथों में कंपन होने लगता है'. विशाल डडलानी ने भी बताया कि उन्होंने नेहा की यह हालत देखी है

नेहा का यह खुलासा उनके फैंस के लिए हैरान कर देने वाला है. जिस तरह से नेहा परफॉर्मेंस देती हैं उसे देख किसी को भी उनकी एंग्जायटी अटैक का शायद ही अंदाजा हो

नेहा की यह बात सुनकर अनुष्का का हौसला बढ़ा और उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस को आगे बढ़ाई. अनुष्का ने साथिया मूवी के गाने 'चुपके से' सुनाया. उनके इस गाने ने जजेज को काफी इंप्रेस किया और उन्हें अगले राउंड के लिए सिलेक्ट कर लिया

Watch: Neha Kakkar gets married to Rohanpreet Singh in a traditional Anand  Karaj ceremony

नेहा ने अपनी परेशानी बताई और उससे किस तरह पार पाया इसके गवाह आज हम सब हैं. वे एक सफल सिंगर और कई लोगों के लिए प्रेरणा भी हैं

Rohanpreet And Neha Kakkar's Haldi Ceremony Pictures in 2020 | Haldi  ceremony, Celebrity weddings, Bride

इससे पहले एक कंटेस्टेंट को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देकर नेहा चर्चा में आईं थी. कंटेस्टेंट ने बताया कि इंडियन आइडल के ऑडिशन तक पहुंचने के लिए उसकी दादी ने पांच हजार रुपये का लोन लिया है, यह सुनकर नेहा का दिल पसीज गया. 

New pictures from Neha Kakkar and Rohanpreet Singh's wedding

नेहा ने तुरंत कंटेस्टेंट को एक लाख रुपये अपनी ओर से तोहफे के रूप में उस कंटेस्टेंट को दिया. वहीं विशाल डडलानी ने भी कंटेस्टेंट को एक अच्छे गुरु से मिलवाने का वादा किया

 


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप