केंद्र सरकार बोली- हमने कभी नहीं कहा पूरी आबादी को नहीं दी जाएगी कोरोना वैक्सीन.....

तेज निगाहें:- केंद्र सरकार ने मगंलवार को कहा कि उसने कभी यह बात नहीं कही है कि देश की पूरी आबादी को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। आईसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव ने कहा कि वायरस की श्रृंखला को तोड़ना महत्वपूर्ण है।मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने जोर देकर कहा कि पूरे देश के टीकाकरण की बात सरकार ने कभी नहीं की है.



केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा,
वैक्सीन हिचकिचाहट एक अंतर्निहित मुद्दा है, जिसका प्रतिकूल घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है।आबादी का एक वर्ग सोचता है कि इसे टीकाकरण की आवश्यकता नहीं है.इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(आईसीएमआर)के महानिदेशक (डीजी) प्रो. बलराम भार्गव ने भी कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि पहले जनसंख्या के एक बड़े पैमाने पर टीकाकरण करके वायरस की श्रृंखला को तोड़ा जाए।

स्वास्थ्य सचिव के बयान को और स्पष्ट करते हुए ICMR के डायरेक्टर जनरल डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि सरकार कद्देश्य वायरस की ट्रांसमिशन श्रृंखला को तोड़ना है. अगर हम आबादी के उस हिस्से (Criticalmass) जिसके कि कोरोना के चपेट में आने की ज्यादा आशंका है, को वैक्सीन लगाकर कोरोना ट्रांसमिशन रोकने में कामयाब रहे तो शायद पूरी आबादी को वैक्सीन लगाने की जरूरत न पड़े।

स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान से ये स्पष्ट हो गया है कि केंद्र सरकार टीकाकरण को लेकर अभी टारगेटेड एप्रोच अपनाएगी. यानी कि कोरोना की वैक्सीन उन्हीं लोगों को दी जाएगी जिनके लिए संक्रमण के खतरे ज्यादा हैं. ICMR के डायरेक्टर जनरल डॉ. बलराम भार्गव ने ऐसे लोगों को 'क्रिटिकल मास' कहकर संबोधित किया है

अब सरकार के सामने चुनौती है कि ऐसे लोगों की पहचान कैसे की जाए जो कोरोना के संभावित वाहक साबित हो सकते हैं. सरकार को ऐसे लोगों की पहचान करनी होगी, उन्हें विश्वास में लेना होगा और उनका वैक्सीनेशन करना होगा.

                                                                                                                                                BY- SHIVANI BISHT

Popular posts from this blog

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा