आईसीसीआई पोटेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस द्वारा साइबर सेल दिल्ली एनसीआर में ऑनलाइन कोर्स का आयोजन
वर्षा सोलंकी
नई दिल्ली। भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए आईसीसीआई पोटेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस द्वारा साइबर सेल दिल्ली एनसीआर में ऑनलाइन कोर्स आयोजित किया गया। दिल्ली पुलिस द्वारा ट्रेनिंग कॉलेज में भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए आईसीआईसीआई पोटेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के नेतृत्व में 24 नवंबर 2020 को ऑनलाइन कोर्स किया गया, जिसमें साइबर सेल के 24 पुलिस अधिकारियों ने शामिल होकर इस प्रसिक्षम को लिया। इसके दौरान कोरोना काल में इंश्योरेंश सेक्टर में हो रही धोखाधड़ी चीटिंग, इंप्रेशन ऑफ सुपीरियर काल के मामलों में क्या सबूत लिए जाएं, जिससे अपराधी को आसानी से पकड़ा जा सके और उसे पूरी सजा दिलवाई जा सके। इन सभी तथ्यों पर प्रकाश डाला गया।
आईसीसीआई पोटेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के वरिष्ठ प्रबंधक के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिमांशु शर्मा ने बताया कि उनके कोरोना काल में व बाद में भी अब इंश्योरेंस में इंटरनेट का योगदान रहेगा। इसलिए इंश्योरेंस सेक्टर में कैसे धोखाधड़ी से बचा जाए। इस पर इस प्रशिक्षण के दौरान गहन चर्चा की गई। चर्चा में विशेषकर यही समझाया गया कि भविष्य में इस पर कैसे रोकथाम लगाई जा सके।