उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में दो घंटे तक झमाझम बारिश से शहर के प्रमुख इलाकों की सड़कें डूब गईं। शहर के विभिन्न गली-मोहल्लों में घूटने तक पानी भर गया। रुस्तमपुर, बुद्ध विहार, महुई सुघरपुर, बेतियाहाता, रेती रोड, गीताप्रेस रोड, धर्मशाला चौराहा, गीताप्रेस रोड, साहबगंज, दाउदपुर के अलावा तकरीबन शहर के तमाम निचले इलाकों में जलभराव से लोग परेशान रहे। उधर राप्ती कॉम्प्लेक्स में पानी भरने से व्यापारी परेशान रहे। शहर के विभिन्न इलाकों में हुए जलभराव को दूर करने के लिए नगर निगम की टीम पूरे दिन दौड़ती रही। कई स्थानों पर पंपिंग सेट लगाकर पानी को बाहर निकाला गया। भारी बारिश होने के कारण उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी, मुख्य अभियंता एवं सभी जोनल अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। जहां पर जलभराव अधिक पाया गया, वहां क्षेत्रीय सुपरवाइजर एवं अवर अभियंता को निर्देशित कर तत्काल पंपिंग सेट की व्यवस्था कराई गई। रहा जारी नगर निगम का नाला सफाई अभियान गुरुवार को भी नगर निगम का नाला सफाई अभियान जारी रहा। शहर के मोहरीपुर, जाफरा बाजार, संगम चौराहा, पैडलेगंज