पुलिस से हत्थे चढ़े 90 मोबाइल चोरी कर चुके चोर......
by-shivani bisht
तेज निगाहें :- पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ ने चोरी और लियत के मोबाइल खरीदने वाले युवक को गिरफ्तार किया है आरोपित की पहचान कल्याणपुरी निवासी विक्रम सिंह उर्फ़ विक्की के रूप हुई है उसके पास से 90 मोबाइल फोन बरामद किए है उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने लूट व झपटमारी और चोरी के 66 मामलो को सुलझाने के दवा किया है इससे पहले आरोपित वर्ष 2013 में एक किशोरी को लगवा करने और उसके घर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार हो चूका है
जिला पुलिस उपयुक्त जसमीत सिंह ने बताया की १७ नवम्बर को गाजियाबाद के भोपुरा से पंकज कुमार और शहीद नाम के दो लोगो को गिरफ्तार किया गया था पंकज लूट व झपटमारी के लिए लिए किराये पर मोटरसाइकिल देता है,जबकि शहीद वारदात को अंजाम देता है पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया की यह चोरी व लूट के मोबाईल विक्रम उर्फ़ विक्की को बेचते है इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस विक्की की तलाश में जुट गई गत रविवार को पुलिस ने इसे पकड़ लिया उसकी निशानदेही पर 90 मोबाइल बरामद किए पूछताछ में आरोपित ने बताया की वह अपराधियों के लगातार संपर्क में रहता था की वर्षो से वह एक से दो हजार रूपये की कीमत में मोबाइल खरीदता और इसके बाद उत्तर प्रदेश व दिल्ली-एनएसीआर में महंगी कीमत पर बेच देता था.