श्याम सुंदर अग्रवाल ने पार्षद कंचन महेश्वरी व रघुवरपुरा वार्ड की सभी महिलाओं के साथ मनाया भैया दूज...

तेज निगाहें :- पूर्वी दिल्ली। भैया दूज के अवसर पर निगम पार्षद श्याम सुंदर अग्रवाल ने पार्षद कंचन महेश्वरी सहित रघुवरपुरा वार्ड की सभी महिला कार्यकर्ताओं के साथ भैया दूज मनाया। इस अवसर पर सभी बहनों ने श्याम सुंदर अग्रवाल व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा को तिलक किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि भैया दूज का त्यौहार भाई- बहन के बंधन को अटूट बनाता है।


उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता परिवार के सदस्य की ही तरह है। सभी को मिलकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्य करना चाहिए। इस मौके पर महिला मोर्चा से उर्मिला राजौरकंचन शर्माममता शर्माममता छिलवरसुजाता शर्माअर्चना शर्माकविता शर्माभावना वाष्णेयशैलीअमितासुनीता अग्रवालगीता राजकुमारसीमा व महामंत्री अजय शर्माहर्ष सोलंकीहरिओम गौड़सतीश गिरीसतीश शर्माअजय शर्मा मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

अयोध्या में बड़ा हादसाः सरयू में स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, पुलिस व पीएसी के गोताखोर लगाए गए

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

UP: पुल से गिरकर नदी में सीधी खड़ी हो गई बस, लोगों ने इस तरह बचाई जान