शाहदरा उत्तरी जॉन कार्यालय में अभी तक जॉन में सेवाएं दे चुके 19 जॉन चेयरमैनों के लगे चित्र
तेज निगाहें: पूर्वी दिल्ली। शाहदरा उत्तरी जोन के चेयरमैन के.के. अग्रवाल ने जॉन के सभी पूर्व चेयरमैनों को बुलाकर सम्मान समारोह और सहभोज का बृहस्पतिवार को जॉन मीटिंग सभागार में आयोजन किया गया। निगम उत्तरी जॉन में अभी तक जॉन के पूर्व 19 जॉन चेयरमैनों ने कार्यभार संभाला था इसके साथ चेयरमैन के.के. अग्रवाल ने जॉन उपायुक्त रनेन कुमार एवं ऐ.सी. सुनील त्रिपाठी, प्रशासनिक अधिकारी शरद चंदन, डीएचओ माधुरी पंत के साथ चेरमैन कार्यालय से सुभाष वालिया व रेनू को भी एक शॉल प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मानित किया। जॉन चेयरमैन के.के. अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने कभी टाउन हॉल में जाकर देखा था कि सभी पूर्व मेयरों के चित्र लगे थे, उसी से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने जॉन में अपने सभी पूर्व 19 चेयरमैंनों के चित्र अपने चेयरमैन कार्यालय में लगवाये है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से घोंडा विधानसभा विधायक अजय महावर, करावल नगर विधानसभा विधायक मोहन सिंह बिष्ट, दोनों जिले के जिला अध्यक्ष मोहन गोयल एवं मास्टर विनोद कुमार मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष मोहन गोयल ने चेयरमैन के.के. अग्रवाल के इस महान कार्य की सराहना करते कहा कि वाकई ये बहुत बडी बात है, जिन पूर्व चेयरमैन ने इस जॉन में अपनी सेवाएं दी है, उनके चित्र लगने से हमेशा उन्हे याद रखा जायेगा। विधायक अजय महावर ने कहा कि के.के. अग्रवाल इस जॉन के ऐसे चेयरमैन हैं कि जिन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर यह कार्य किया है। विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि जॉन में 19 जॉन चेयरमैन के.के. अग्रवाल से पहले कार्यभार संभाल चुके हैं, उन सभी का अपने कार्यालय में फोटो लगाना बहुत बड़ी महानता की बात है।
जॉन चेयरमैन के.के. अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम भाजपा के सिपाही है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र सबका साथ सबका विश्वास के साथ काम करके सबका विकास करने का प्रयास कर रहे हैं। आज जॉन में मेरे पूर्व जॉन चेयरमैन चाहे वो किसी भी पार्टी से नियुक्त किए गए हो, इस कार्यक्रम में शामिल होकर मेरा सम्मान बढ़ा है उसके लिए मैं सदैव उनका ऋणी रहूंगा। उन्होंने साथ ही सभी पूर्व चेयरमैन से आग्रह भी किया कि वे समय-समय पर इस कार्यालय में आते रहें और जनता की सेवा के कार्य मुझे बताते रहें। इससे जॉन की जनता को बेहतर लाभ पहुंचेगा। अंत में सभी पूर्व जॉन चेयरमैनों ने इस कार्यक्रम के सुंदर आयोजन के लिए जॉन चेयरमैन के.के. अग्रवाल का धन्यवाद किया और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह का कार्यक्रम जॉन चेयरमैन ने किया है, वह भविष्य में ऐतिहासिक पन्नों में दर्ज होगा साथ ही जॉन में आने वाले सभी चेयरमैनों के लिए एक बहुत बड़ी सीख मिलेगी। कार्यक्रम में पूर्व जॉन चेयरमैन चौधरी सुग्रीव सिंह, जगदीश प्रधान, अजीत चौधरी, रजिया सुल्ताना, अनिल वशिष्ठ, ईश्वर सिंह बागडी, स्वः अवधेश सिंह संजय कौशिक प्रमोद कुमार गुप्ता प्रवेश शर्मा आज स्वर्गीय जयकिशन दास गुप्ता के पुत्र जोगिंदर और स्वः हरी राम बाबू के पुत्र मौजूद रहे।