मास्क जिंदगी का अहम् हिस्सा : राजीव सक्सेना

           उ.पूर्वी दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफबाद इलाके मे सोफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने टैक महिंद्रा फाउंडेशन के साथ मिलकर एक जागरूकता अभियान "सुरक्षा" के नाम से चलाया जा रहा है जिसमे उत्तर पूर्वी दिल्ली के अलग अलग इलाको मे मुफ्त मास्क वितरण का प्रोग्राम किये जा रहे है जिसमे उत्तर पूर्वी समाज कल्याण विभाग के जिला अधिकारी श्री राजीव सक्सेना मुख्य अतिथि व् मुकेश शर्मा समन्वय संस्था के निदेशक विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।



     इस मोके पर श्री सक्सेना ने  लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि करोना महामारी के समय मे मास्क जिंदगी का अहम् हिस्सा बन गया है बिना मास्क के भीड़ भाड़ वाले इलाकों मे व् पब्लिक स्थानों पर जाना बीमारी को न्योता देना है हमे मास्क के साथ साथ उचित दुरी बना कर रखनी चाहिए व् समंय समय पर हाथ धोते रहने चाहिए जिससे इस महामारी से बचा जा सके सोफिया संस्था का सुरक्षा नाम से अभियान चलाया जाना एक अच्छी पहल है इस संस्था का उद्देश्य घर घर तक मास्क पहुँचाना है व् लोगो को जागरूक करना है।



संस्था के अध्यक्ष सुहैल सैफी ने कहा कि सोफिया संस्था हमेशा ज्वलंत मसलों पर समाज के लोगो के बीच मे जाकर उन्हें समय समय पर जागरूक करती रहती है सुरक्षा एक जागरूकता अभियान के तहत समाज के हरेक तबके मे जाकर उत्तर पूर्वी जिले के अधिकारीयों के साथ मिलकर मास्क पहनना जरूरी क्यों है इसके लिए कोशिश की जा रही है समाज मे मास्क के साथ साथ लोगो को उचित दुरी बनाकर रखने के लिए भी समझाया जा रहा है।इस मोके पर मुकेश शर्मा, नदीम , पारवती,  सुभाषनी रतन, इमरान, सुनील, बबिता, शमरीन, शोभा, अज़हर, संगीता आदि मौजूद रहे।


 


 


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप