ज्योति नगर थाना पुलिस ने किया कमीशन पर झपटमारी करने वाला गिरफ्तार 

     तेज निगाहें: पूर्वी दिल्ली। मोटरसाइकिल किराए पर लेकर कमीशन पर झपट मारी करने वाले शातिर झपटमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अपाचे मोटरसाइकिल किराए पर देने वाले व कमीशन पर झपटमारी करवाने वाले  रिसीवर को भी पुलिस ने धर दबोचा है। झपटमार की पहचान विक्की उर्फ  माइकल और रिसीवर गाजियाबाद निवासी संदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से दो मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल बरामद किए हैं। इनकी गिरफ्तारी से ज्योति नगर पुलिस ने छापामारी के सात मामले सुलझाने का दावा किया है। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि 27 अक्टूबर को एक शख्स ने मोबाइल झपटमारी की शिकायत ज्योति नगर थाने में दर्ज कराई थी।



     मामले की जांच के लिए एसीपी गोकलपुरी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विनीत पांडे, एसआई शिवम, हेड कांस्टेबल नसीम व अन्य की टीम बनाई गई। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो मोटरसाइकिल का नंबर हाथ लगा। जांच में पता चला कि मोटरसाइकिल किसी राहुल के नाम पर पंजीकृत है और वह किसी मामले में न्यायिक हिरासत में था। पुलिस को पता चला कि उसकी मोटरसाइकिल विक्की चला रहा है। गत रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि विक्की इलाके में आने वाला है, जैसे ही वह पहुंचा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसके पास से मोटरसाइकिल व एक मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में विक्की ने खुलासा किया कि गाजियाबाद के अंकुर बिहार का रहने वाला संदीप वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी अपाचे मोटरसाइकिल किराए पर देता है। कमीशन पर झपटमारी करवाता है और झपटमारी के फोन भी खरीदना है। इसके बाद पुलिस ने संदीप को धर दबोचा।


 


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप