एनसीसी कैडेटों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक

नई दिल्ली, पल्स पोलियो अभियान के तहत पांच वर्ष तक के बच्चों को रविवार को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इसके लिए दिल्ली में करीब साढे सात हजार बूथ बनाए गए। इस अभियान में एक भी बच्चा इस दवा से वंचित ना रह जाए इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर भी एनसीसी कैडेटों ने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई। एनसीसी के दिल्ली निदेशालय के छात्र और छात्रा कैडेटों ने रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। उत्तर रेलवे के सहयोग से एनसीसी कैडेटों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म और रेलवे स्टेशन के बाहर पांच साल तक के सभी बच्चों को दो बूंद जिंदगी की यानि पोलियो की खुराक पिलाई।



     इस मौके पर दिल्ली निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल आर के माथुर ने कहा कि कैडेटों को सैन्य प्रशिक्षण के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। उसी के तहत आज छात्र और छात्रा कैडेटों ने पल्स पोलियो अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।


 


 


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप