बुर्का पहने महिला ने पिस्टल से मोबाइल की दुकान पर ताबड़तोड़ की फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    तेज निगाहें: पूर्वी दिल्ली। जाफराबाद इलाके में बुर्का पहने महिला ने पिस्टल से एक मोबाइल की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। महिला सिर्फ इस बात से नाराज थी कि दुकानदार उसके दोस्त का मोबाइल ठीक करके नहीं दे रहा था।  दुकान पर वह खुद गई, उसके बाद भी उसके दोस्त का काम नहीं हो सका। इस पर महिला दुकानदार को धमकी दे कर चलती बनी। कुछ घंटों बाद 36 हजार की पिस्टल खरीद कर शराब के नशे में धुत होकर लौटी और बंद पड़ी दुकान पर फायरिंग कर दी। हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी।   



         किसी ने महिला का वीडियो बनाकर फेसबुक पर और व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया। पुलिस ने वीडियो के जरिए महिला की पहचान की और रविवार को उसे दबोच लिया। गिरफ्तार महिला की पहचान जाफराबाद की निवासी नुसरत के रूप में हुई है। आरोपी महिला बदमाश सोनू आबिद की पत्नी है। 28 सेकंड की वीडियो में दिख रहा है कि बुर्का पहने महिला एक शख्स के साथ मोटरसाइकिल से चौहान बांगर की गली नंबर 4 में एक मोबाइल दुकान पर पहुंची।



        इसके बाद अपने बैग से पिस्टल निकालकर दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। महिला के साथ जो शख्स है वह बार-बार उसे वहां से चलने के लिए कहता दिखा रहा है, लेकिन महिला गोलियां चलाते हुए कह रही है कि वह गैंगस्टर नासिक की बहन है। पुलिस सूत्रों की माने तो शाहरुख नाम का महिला का एक दोस्त है, उसने फहीम नाम के दुकानदार को फोन ठीक करने के लिए दिया था पर वह फोन ठीक करके दे नहीं रहा था। पूछताछ में महिला ने बताया कि दुकानदार को सबक सिखाने के लिए उसने एक व्यक्ति से 36 हजार रुपये की पिस्टल खरीदी और शराब पीकर दुकान पर पहुंच गई। पुलिस पता कर रही है कि उसने किस से पिस्टल खरीदी।


Popular posts from this blog

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा