असीम के लिए हिमांशी ने लगाई मेहंदी क्या हिमांशी रखे गी असीम के लिए व्रत?

तेज निगाहें: एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना का आसिम रियाज संग रिलेशनशिप हमेशा सुर्खियों में रहता है. दोनों की केमिस्ट्री हमेशा सभी का दिल जीतने में कामयाब रही है. प्रशंसकों ने भी इस जोड़ी को हमेशा साथ देखना ही पसंद किया.



आखिर कार जिस घड़ी का इंतजार था वो घड़ी आ गई है करवा चौथ के मौके पर हिमांशी खुराना के हाथ मेंहंदी से रच ही गए. हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर करी है. जिसमे उनके सुंदर हाथों पर मेहंदी लगाई जा रही है.



सोशल मीडिया पर भी विरुल हो रहा है की हिमांशी असीम के लिए व्रत रखने जा रही है. इस बात पर हिमांशी का कोई जवाब नहीं रहा, लेकिन उनका मेहंदी लगाना ये दवा करता है की वो असीम के लिए व्रत रख रही है.



 


 


 


 


 


Popular posts from this blog

अयोध्या में बड़ा हादसाः सरयू में स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, पुलिस व पीएसी के गोताखोर लगाए गए

मुंबई मे भारी बारीश से 15 की मौत, लोकल ट्रेनों का संचालन रोका गया

UP: पुल से गिरकर नदी में सीधी खड़ी हो गई बस, लोगों ने इस तरह बचाई जान