स्वतंत्रता दिवस के चलते संवेदशील स्थानों में पुलिस की स्पेशल गस्त – सीपी एस.एन श्रीवास्तव

 दिनेश सोलंकी,


    नई दिल्ली। पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने स्वतंत्रा दिवस के चलते सभी थानों की पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ाने के लिए भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शनिवार को समीक्षा बैठक की। इसमें स्वतंत्र दिवस को लेकर चल रही सुरक्षा की तैयारियों पर जरूरी दिशा निर्देश दिए।



    इसके साथ ही लंबित मामलों और शिकायतों का निपटारा समय बद्ध तरीके से करने के लिए कहा गया। बैठक में पुलिस आयुक्त ने रोहणी जिला, पश्चिमी जिला, उत्तर पश्चिमी जिला स्पेशल सेल, यातायात पुलिस और रेलवे इकाइयों के कर्मियों को बीते दिनों में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया।


Popular posts from this blog

अयोध्या में बड़ा हादसाः सरयू में स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, पुलिस व पीएसी के गोताखोर लगाए गए

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

UP: पुल से गिरकर नदी में सीधी खड़ी हो गई बस, लोगों ने इस तरह बचाई जान