स्वामी राजेश्वरानंद महाराज द्वारा हेल्पलाइन नम्बर जारी कर कोरोना पीडितो की मदद के लिए सराहनीय कदम

पूर्वी दिल्ली में कोरोना संकट के चलते लोगो के जीवन मे निरन्तर दिक्कत बढ़ती जा रही हैं। विशेषतः वह लोग बहुत परेशान है, जिनकी छोटी मोटी नोकरी भी छूट चुकी है। ऐसे परिवारों के लिए स्वामी राजेश्वरानंद महाराज, श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर के सेवादारों के साथ पूरे कोरोना महामारी में अभावग्रस्तों की सेवा में जुटे हुए है।



वह चाहे राशन वितरण हो या कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार या प्रवासी मजदूरों की सहायता या निर्धन कन्या विवाह। विभिन्न प्रकार की सेवाएं करते हुए अब स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज द्वारा असहाय विधवाओं को राशन वितरण किया जा रहा है। इस सप्ताह 10 असहाय विधवाओ को राशन सामग्री दी गई और आगे भी यह सहायता कार्य इसी तरह से चलता रहेगा। स्वामी जी ने अपील की है कि कोई अभी अभावग्रस्त परिवार राशन, कन्या विवाह, कोरोना मृतक अंतिम संस्कार या अस्थिविसर्जन के लिए संपर्क कर सकते है। उसके लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं। इन 9212315006 व 9278199582 राम वोहरा से कोई भी व्यक्ति सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।


Popular posts from this blog

अयोध्या में बड़ा हादसाः सरयू में स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, पुलिस व पीएसी के गोताखोर लगाए गए

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

UP: पुल से गिरकर नदी में सीधी खड़ी हो गई बस, लोगों ने इस तरह बचाई जान