पीतमपुरा पुलिस लाइन में आयोजित आईसीआईसीआई लाइफ इंश्योरेंस की तरफ से पुलिसकर्मियों को किया प्रशिक्षित

 नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कोरोना काल के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए आउट जिला में आईसीआईसीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा एक कोर्स 4 अगस्त से 7 अगस्त तक पीतमपुरा पुलिस लाइन में आयोजित किया। इस कोर्स का अनुमोदन आईपीएस ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ वेस्टर्न रेंज शालिनी सिंह ने किया। इस कोर्स का उद्घाटन आनंद कुमार मिश्रा आउट जिला ने किया।



          आईसीआईसीआई के सीनियर मैनेजर हिमांशु शर्मा की देखरेख में यह कोर्स किया गया। रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण ने इंश्योरेंस सेक्टर में बढ़ रहे अपराधों की जांच व इनकी रोकथाम के पक्षों से अवगत कराया। वैसे पुलिस द्वारा पुख्ता सबूत एकत्र किए जाएं और अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके और अपराधियों को सजा दिलाई जा सके। इनमें अमानत में ख्यानत धारा 406 आईपीसी, चीटिंग धोखाधड़ी धारा 420 आईपीसी, फोरजरी 468/471 आईपीसी, स्प्यूरीयस कॉल व आईटी एक्ट से जुड़े अपराध शामिल हैं। इस कोर्स को लगभग 220 पुलिस अधिकारियों ने ज्वाइन किया।



कोरोना काल में इंश्योरेंस सेक्टर में 26% ज्यादा बिजनेस किया है इसलिए निकली कॉल सेंटर की दिल्ली में बाढ़ आ गई है। नए गैंग इन अपराधियों में लिप्त हैं, जिन पर अंकुश लगाना दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी है। इसमें इंश्योरेंस सेक्टर की सहभागिता की आवश्यकता है।


Popular posts from this blog

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा