शीघ्र ही यहां की जनता को कूडे के पहाड से मुक्ति मिल जायेगी..मनोज तिवारी

 दिल्ली। दिल्ली की सुन्दरता में चार-चांद लगाने और दिल्ली की जनता को कूडे से मुक्ति दिलानें के लिए केन्द्र सरकार भी बेहतर कार्य कर रही है। दिल्ली की जनता को महसूस ना हो कि वे देश की राजधानी दिल्ली में रहकर भी कूडे के ढेर में जिन्दगी बसर कर रहे है। इसके लिए भलस्वा लैंडफिल पर कूड़ा निस्तारण संयंत्र द्वारा कूडे का निस्तारण किया जा रहा है।



       इसका निरीक्षण करने सांसद मनोज तिवारी व सांसद हंराज हंस पहुंचे। उन्होंने इस संयंत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह संयंत्र कूड़ा निस्तारण करने में भूमिका अदा कर रहा है। शीघ्र ही यहां की जनता को कूडे के पहाड से मुक्ति मिल जायेगी। हंसराज हंस ने कहा कि यहां के निवासियों को इस कूडे के पहाड से भारी दिक्कत थी। अब यह दिकक्त जल्द समाप्त हो जायेगी। कूड़ा निस्तारण संयंत्र बखूबी से काम कर रहा है और शीघ्र ही यहां पर कूड़े की समस्या का समाधान हो जाएगा।



ccमीडिया प्रभारी नीलकांत वक्सी ने कहा कि सांसद मनोज तिवारी दिल्ली की जनता के हित में और दिल्ली के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते हुए भी उन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए दिल्ली की जनता की हर संभव सहायता की है और दिल्ली को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए उन्होंने क्षेत्र में निरंतर मास्क, सैनेटाइजर, काढा और फेस कवर शील्ड वितरित किए है। गरीब जनता के लिए उन्होंने सूखा राशन खुद अपनी तरफ से निरन्तर वितरित कराया है।   


Popular posts from this blog

अयोध्या में बड़ा हादसाः सरयू में स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, पुलिस व पीएसी के गोताखोर लगाए गए

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

UP: पुल से गिरकर नदी में सीधी खड़ी हो गई बस, लोगों ने इस तरह बचाई जान