शाहदरा उत्तरी जॉन चेयरमैन के.के. अग्रवाल ने संभाला कार्यभार, विधायक ने दी बंधाई

पूर्वी दिल्ली  शाहदरा उत्तरी जोन चेयरमैन के रूप में गौतमपुरी निगम पार्षद के. के.अग्रवाल ने सोमवार को अपना जॉन का कार्यभार संभाल लिया। दरअसल सोमवार को पहले दोपहर 12:30 बजे पूर्वी दिल्ली निगम मुख्यालय पटपडगंज में उनके चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई। उसके बाद वहां से मनोनित होने के बाद चेयरमैन के. के. अग्रवाल ने अपने जॉन कार्यालय में पहुंचकर कार्यभार संभाल। इस अवसर पर घोंडा विधान सभा विधायक अजय महावर व नवीन शाहदरा जिला अध्यक्ष कैलाश जैन के साथ अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।



विधायक अजय महावर ने शाहदरा जॉन चेयरमैन को पटका पहनाकर और फूलों का गुलदस्ता देकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पार्टी ने चेयरमैन के रुप में के.के. अग्रवाल को जो जिम्मेदारी सौंपी है, मुझे पूरी उम्मीद है कि  के.के. अग्रवाल उस पर उम्मीद से भी ज्यादा खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि भले ही इनकी उम्र 62 साल की हो गई हो मगर इनके काम करने का आज भी युवाओं से कम नही है। जिस तरह कोरोना संकट में इन्होंने लोगों की मदद की है, उसी तरह ये जॉन में भी हर शिकायत का समाधान और हर काम को पूरा करने का प्रयास करेंगे साथ ही विधायक अजय महावर ने उन्हें खुद मिठाई खिलाकर चेयमैन बनने की बंधाई दी। नवीन शाहदरा जिलाध्यक्ष कैलाश जैन ने भी अपने नवनिर्वाचित चेयरमैन को बंधाई दी और कहा कि के.के. अग्रवाल की मेहनत और परिक्षम का फल है जो पार्टी नें उन्हें इस जिम्मेदारी को सौंपा है और अब वे इस ज़ॉन को और बेहतर तरीके से संचालित कर सभी का ध्यान रखेंगें



क्योकि निगम रोजमर्रा की समस्याओं का वो खजाना है जिसमें रोजाना समस्याएं पैदा होती है और रोजाना उनका समाधान करना होता।  स्वागत की इस कडी में महिला भी पीछे नही रहीं उन्होंने भी नवनिर्वाचित जॉन चेयरमैन को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इसमें ज्योति फ्लोरिया, कंचन चौधरी, पूजा शर्मा, सुजाता शर्मा, राजू अरोडा, गौरव गुप्ता, गोल्डी अरोडा, तरुण जिन्दल, संदीप जैन, विनोद जैन, अमित जैन, सतीस गर्ग, विक्की गर्ग सहित कापी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।         


Popular posts from this blog

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा