प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर होगी सख्त कार्रवाई- एसडीएम अजय अरोड़ा
पूर्वी दिल्ली सीलमपुर सब डिवीजन में प्रदूषण फैलाने वाले इकाइयों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। फैक्ट्री मालिक अथवा संचालकों को भी बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि केवल वे इकाई चलाई जा सकती हैं जिन्हें सरकारी विभागों से अनुमति मिली हुई है। ये बातें सीलमपुर के एसडीएम अजय अरोड़ा ने कारोबारियों से कहीं। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। कोरोना की वजह से कुछ वक्त के लिए कार्रवाई रोक दी गई थी।
अब हालात पहले के मुकाबले बहुत बेहतर हो चुके हैं। ऐसे में प्रशासन ने फिर से शक्ति का रुख अख्तियार करके प्रदूषण वाली इकाइयों को सील करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। ऐसा कोई कार्य नहीं करें जिससे वातावरण प्रदूषित हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन की एक टीम प्रदूषण फैलाने वाले कार्यों की पहचान करेगी और उसके बाद उन पर उचित कार्यवाही की जाएगी।