निगम स्कूल इमारत में आई दरार की सतर्कता जांच होगी- चेयरमैन के.के. अग्रवाल

       पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम शाहदरा उत्तरी जोन के चेयरमैन के.के. अग्रवाल ने गौतमपुरी वार्ड में विभिन्न इलाकों का मंगलवार को दौरा किया। इस दौरान उस्मानपुर डीडीए फ्लैट्स कॉलोनी स्थित निगम स्कूल की इमारत में आई आई दरारों को देखकर वे बिफर गए। उन्होंने तुरंत मामले में सतर्कता जांच के आदेश दिए साथ ही स्कूल निर्माण से जुड़े कागजातों को भी पेश करने के लिए आदेश दिए। अधिकारियों के साथ चेयरमैन पांडुशीला शास्त्री पार्क स्थित कांपेक्टर का निरीक्षण किया। यहां क्षमता से कम काम हो रहा था। उन्होंने इसकी रिपोर्ट मांगी। चेयरमैन ने पार्किंग ठेकेदारों पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए। शास्त्री पार्क में दो पार्किंग चल रही हैं। ठेकेदार ने कम जगह दी हुई है लेकिन अधिक जगह में गाड़ियां पार्क की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पार्किंग ठेकेदार तय जगह से जितनी जगह अधिक उपयोग कर रहा है। उसकी वसूली की जाए साथ ही  नियमों की अवहेलना करने पर जुर्माना भी लगाया जाए।



    के.के. अग्रवाल भगत सिंह पार्क के पास गोकलपुर ड्रेन पर पहुंचे। यहां तो खाली जगह हैं जिसका इस्तेमाल पार्किंग रुप में करने के लिए कहा। यहां सफाई कर्मचारियों के लिए कमरा और टॉयलेट बनाने के भी निर्देश दिए। तेज निगाहें संवादादता से बातचीत में चेयरमैन ने कहा कि जबसे उन्होंने जॉन चेयरमैन के रुप में कार्यभार संभाला है, तभी से उन्होंने अपने जॉन क्षेत्र में लगाता हर वार्ड में कहने के दौरान रखा हुआ। जिसके तहत वह प्रतिदिन दौरा कर जन समस्याओं का समाधान करने में लगे हुए हैं।


 


Popular posts from this blog

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा