कोरोना से जान बचाते हुए डॉ. असीम गुप्ता खुद शहीद, सीएम ने दी एक करोड की सहयोग राशि

पूर्वी दिल्ली कोरोना  से जान गंवाने वाले लोकनायक अस्पताल के डॉ. असीम गुप्ता के परिजनों को मुख्यमंत्री सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उनके निवास दिलशाद गार्डन पहुंचकर एक करोड रुपये का  चेक सौंपा। इस दौरान उनके साथ विधान सभा अध्यक्ष राम निवास गोयल मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने परिजनों से कहा कि डॉ असीम कोरोना के मरीजों का इलाज करते करते शहीद हो गए।



इस करोना काल में उनकी कमी बहुत खल रही है। उन्होंने परिजनों से कहा कि सरकार उनका पूरा ख्याल रखेगी।  शहीद डॉक्टर की पत्नी निरुपमा गुप्ता उत्तर प्रदेश के एक अस्पताल में डॉक्टर है। पति की शहादत को नमन करते हुए उन्होंने सरकार का शुक्रिया किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि वह दिल्ली के अस्पताल में नौकरी करना चाहती है। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि वह सरकार को पत्र लिखकर दें इसके लिए वह पूरी कोशिश करेंगें।


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

मिमिक्री आर्टिस्ट माधव मोघे का निधन: दामिनी और घातक जैसी फिल्मों का भी रहे हिस्सा