जल्द शुरु होगा भजनपुरा पम्पिंग स्टेशन, जनता को मिलेगी जलभराव से निजात : विधायक अजय महावर

पूर्वी दिल्ली  घोंडा विधानसभा विधायक अजय महावर ने भजनपुरा में बन रहे पंपिंग स्टेशन का दौरा मंगलवार को किया। दौरे के दौरान उन्होंने पंपिंग स्टेशन की तैयारियों का जायजा लेते  हुए अधिकारियों से बातचीत की। विधायक अजय महावर ने बताया कि इस पम्पिंग स्टेशन का सपना स्वः विधायक साहब सिंह चौहान ने देखा था। जिसे शीघ्र पूरा करने के लिए मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं। उन्होंने बताया करीब एक  महीने के अंतराल में यह पंपिंग स्टेशन जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।



उन्होंने पंपिंग स्टेशन चालू होने के अनुमानित तारीख एक अगस्त बताई। उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन की वजह से भी पंपिंग स्टेशन के बनने में देरी हुई है, वावजूद इसके यदि एक अगस्त को भी शुरू हो जाएगा तो इसी बरसात के मौसम में जनता को जल भराव की समस्या से निजात मिल जायेगी। अधिकारियों ने बताया कि इस पंपिंग स्टेशन से भजनपुरा के कई ब्लॉक, सुभाष बिहार, संजय मोहल्ला, नार्थ गोंडा और कुछ यमुना विहार इलाके की कलोनियों की जनता को लाभ मिलेगा....



अधिकारी के मुताबिक चार बिजली पम्प के साथ एक डीजल इंजन रखा गया है, ताकि बिजली न हो तो डीजन इंजन से पम्प चालू रखा जा सके। इस पंपिंग स्टेशन की क्षमता अधिक होने के कारण नई पाइप लाइन भी बिछाई जा रही है, जो इसके पानी को लेकर गोकलपुर ड्रेन तक पहुंचाएगी। दौरे के दौरान  फल्ड विभाग एंव ईडीएमसी विभाग के अधिकारियों के साथ रामवीर भाटी, अर्जुन गुप्ता, दिनेश धामा, आलोक महावर, पूनम चौहान, सुशील चौधरी, पुनीत कुमार, हरीश पाल मौजूद रहे।  


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप