जल जमाव वाले स्थानो का दौरा करें केजरीवाल :मनोज तिवारी

 प्रिस सोलंकी


    पूर्वी दिल्ली। भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्व दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने माँग की है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उन स्थानों का दौरा करना चाहिए जो जल जमाव के के कारण असुविधा एवं जनहानि की संभावनाओं से दिल्ली की बड़ी समस्या बन गये है लेकिन केजरीवाल जनता को राहत देने के बजाय राजनैतिक स्वार्थ सिध्दि के लिए संसाधनों की वलि चढ़ाने में ज़्यादा यक़ीन करते है।



उन्होने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार के पास जल जमाव से निपटने की न तो कोई योजना है और न ही इससे निपटने की काविलियत। दिल्ली की जनता समस्याओं से जूझ रही है और ऐसे दौर में केजरीवाल दर्द देकर हमदर्दी का नाटक कर रहे है। जलजमाव और उससे होने वाली दिक़्क़तों का सामना करना दिल्लीवासियो की मजबूरी बन गयी है।


    सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि जब केजरीवाल मेरे प्रयास से बन रहे शास्त्री पार्क लूप और सीलमपुर फ़्लाइओवर पर खड़े होकर राजनीति का ख़याली पुलाव पका रहे थे, तब बजीराबाद रोड और खजूरी पुस्ता रोड रोड लोकनिर्माण विभाग की अनुमति पर खुदी पड़ी थी। उन्हे वारिश के दौरान खोदा गया था जबकि तीस सितंबर तक सड़कों को खोदने की पावंदी होती है। इन सड़कों से प्रतिदिन लाखों लोग आवागमन करते है और जल जमाव के चले यह सड़कें कई जगह धँसने की स्थिति मे है और किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना बर्करार है। शायद केजरीवाल सरकार और संबंधित विभाग उसी बड़ी जनहानि का इंतज़ार कर रहे है। जिससे जनता के बड़े दर्द पर हमदर्दी का नाटक कर राजनीति की रोटियाँ सेंक सकें। ऐसे दर्जनों स्थानों पर समस्या बर्करार है जिनका दौरा करने और समाधान निकालने का समय केजरीवाल सरकार के पास नहीं है।


 


Popular posts from this blog

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा