अधिक से अधिक पेड लगाएं, दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाएं – बिजय बंसल
प्रिंस सोलंकी
उ.पूर्वी दिल्ली। दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पर्यावरण पखवाड़ा सभी विधानसभाओं में मनाया गया। इस दौरान शुक्रवार को घौंडा विधान सभा के भजनपुरा में पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा के नेतृत्व में विधान सभा के गणमान्य लोगों को एक पौधा प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की दिल्ली को हरा भरा बनाने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए उसी के तहत इस मौसम में जगह जगह दिल्ली में पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते कहा कि आप भी एक पौधा जरुर लगाएं। चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा कि हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इसके लिए तहेदिल से आभार प्रकट करते हैं कि उन्होंने दिल्ली में साढे इक्त्तीस लाख पोड/ पौधे लगाने की मुहिम शुरु की है।
बिजय बंसल ने कहा कि दिल्ली की प्रत्येक जनता को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। इससे दिल्ली हरी भरी भी दिखाई देगी और यहां रहने वाला हर नागरिक प्रदूषण मुक्त रहेगा। उन्होंने सहा कि अधिक से अधिक पेड लगाए दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाएं। बबलू गोस्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कि दिल्ली को पर्यावरण प्रदूषण मुक्त बनाने की मुहिम में अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर हम सभी को अहम योगदान देना चाहिए। दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हम सभी की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में घौंडा विधानसभा में पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा, चौधरी विजेंद्र सिंह, बबलू गोस्वामी, , विजय बंसल, टोनी शर्मा, रवि शर्मा दीपक ठाकुर ए टू जेड एन जी ओ, मनीष कुमार, अजय गुप्ता अन्य कार्यकर्ता गण सभी मौजूद रहे।