विपदा की इस भयावह स्थिति में इससे बड़ा और कोई मानवता का कार्य व धर्म नही है- एसीपी हरीश कुकरेती
उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला खजूरी डिवीजन के सहायक आयुक्त पुलिस हरीश चंद्र कुकरेती ने बताया कि कोरोना महामारी के समय से ही खजूरी डिवीजन के सोनिया विहार, करावल नगर व खजूरी पुलिस स्टेशनों के सभी थानाध्यक्षों सत्यवान, संजीव शर्मा व पवन व सभी पुलिसकर्मियों द्वारा नियमित रूप से जरूरतमंद लोगों के लिये कच्चा राशन, बना हुआ भोजन तथा सैनिटाइजर का छिड़काव कराया और मास्क, सैनिटाइजर व साबुन वितरित किये साथ ही रोजाना जरूरतमन्दों को खाना, राशन वितरण व अन्य जरूरी सामान का वितरण किया जा रहा है।
एसीपी हरीश कुकरेती ने कहा कि विपदा की इस भयावह स्थिति में इससे बड़ा और कोई मानवता का कार्य व धर्म नही है कि देश इस समय हम सब बहुत मुश्किल समय से गुजर रहा है और हमें कोरोना वैश्विक महामारी में लगे हमारे पुलिसकर्मियों, स्वास्थ कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों सहित सेवा कार्य में लगे सभी देव रूपी मनुष्यों का सम्मान व हौंसला अफजाई करनी होगी ताकि उनके मनोबल में किसी प्रकार की कमी ना आने पाये। कुकरेती ने सभी लोगो से घर मे रहने का विन्रम निवेदन किया जिससे आप सभी लोगो व लोक कल्याण के लिए इन सभी योद्धाओं के परिश्रम से इस महामारी का अंत हो सके।