राहत सामग्री के साथ-साथ कोरोना से बचाव के लिए लगातार लोगों को जागरूक भी किया – मो. हनीफ सैफी

     पूर्वी दिल्लीः देशभर में चल रहे लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने का प्रयास  सरकार ही नहीं गैर सरकारी संगठन भी कर रहे हैं। दिल्ली के भागीरथी विहार इलाके में एम.एच.एस.(एन.जी.ओ) इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। अब यहां के युवक कोरोना संकट में लॉक डाउन के बीच एक दूसरे की मदद भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में एम.एच.एस (एन जी ओ) कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों परिवारों में राहत सामग्री बांटने का पुण्य काम किया है।



एन.जी.ओ के संस्थापक मोहम्मद हनीफ सैफी ने बताया कि अब तक करीब 1200 परिवारों में राहत सामग्री बांटी जा चुकी है। एक परिवार के लिए पर्याप्त चावल, आटा, दाल, सब्जी, तेल, मास्क, बिस्किट, नमक, साबुन एवं अन्य आवश्यक सामग्री की किट प्रतिदिन एन.जी.ओ के ऑफिस में तैयार की जा रही है जहां से आसपास के इलाकों में यह सामान वितरित किया जा रहा है। इस अवसर पर इस मुहिम संस्था के  सदस्य जाहिद सैफी ने बताया की एन.जी.ओ की ओर से यह अभियान करोना संकट से पूरी तरह मुक्ति मिलने तक जारी रहेगा जिसमें राहत सामग्री के साथ-साथ कोरोना से बचाव के लिए लगातार लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। 



 इस अवसर पर एन.जी.ओ के अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ सैफी के साथ-साथ इलाके के और भी बहुत सारे लोगों ने हिस्सा लिया है इसमें जाहिद सैफी,शान सैफी, साकिब सर (मैथ्स गुरु) ईशान राजपूत शामिल रहे।  इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में ब्राइट वैली के संस्थापक मोहम्मद शहजाद सैफी भी आगे आए हैं। उन्होंने मुजफ्फरनगर जिले में एम.एच.एस (एन.जी.ओ) की तरफ से राहत सामग्री बांटने का काम कई दिनों पहले से शुरू कर दिया हैं। इसलिए हम आपसे गुजारिश करते हैं कि राहत सामग्री बांटने की इस मुहिम में आप सभी लोग एन.जी.ओ का सहयोग करें।  हम आपका तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं।


 


 


Popular posts from this blog

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा