मुंबई राजभवन में महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा सभी विभागों की उच्च स्तरीय बैठक

मुंबईः राज्य में कोरोना वायरस रोग की भयंकर महामारी की चुनौती से निपटने की तैयारियों को लेकर मुंबई राजभवन में महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा सभी विभागों की उच्च स्तरीय बैठक व महाराष्ट्र के जिलों में फैल रहे कोरोना महामारी को लेकर समीक्षा बैठक की गई । इस अवसर पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने युद्ध स्तर पर राज्य में विभिन्न शिविरों में रखे गए प्रवासी लोगों को भोजन, आश्रय और दवाइयां व अन्य राहत सामग्री प्रदान करने का तुरंत आदेश दिया।साथ ही अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कोई भी व्यक्ति भोजन के बिना भूखा ना सोए ।



राज्यपाल ने मजदूरों को तत्काल मौद्रिक सहायता का सुझाव दिया, विशेष रूप से निर्माण श्रमिकों के रूप में लगे और पंजीकृत किए गए। उन्होंने निर्देश दिया कि पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक देखभाल की जानी चाहिए भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि लोगो को इस भयावह महामारी में घबराने की जरूरत नहीं हो अपितु हमे इसका घरों में सुरक्षित रहकर इसका युद्ध स्तर पर मुकाबला करना है।



उन्होंने किसी भी समस्या को लेजर अपना व मुख्यमंत्री का हेल्पलाइन नम्बर भी उपलब्ध किया। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोनो रोगियों के लिए अस्पतालों की उपलब्धता, पर्याप्त बेड की उपलब्धता, रोगी की जांच की सुविधा, व्यक्तिगत सुरक्षा किट की उपलब्धता और अन्य मुद्दों के बारे उच्चस्तर के अधिकारियों से पूर्णतय जानकारी ली।


Popular posts from this blog

अयोध्या में बड़ा हादसाः सरयू में स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, पुलिस व पीएसी के गोताखोर लगाए गए

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

UP: पुल से गिरकर नदी में सीधी खड़ी हो गई बस, लोगों ने इस तरह बचाई जान